AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

11 मार्च 2021

12:30:25 pm
1122418

यमन युद्ध के बारे में ईरान का बड़ा इशारा, यमनी जनता के दुखों को कम करने वाली हर...

इस्लामी गणतंत्र ईरान के उप विदेशमंत्री और वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार सैयद अब्बास इराक़ची का कहना है कि यमन युद्ध को समाप्त करने वाली हर वार्ता में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने यमन के अलमसीरा चैनल से बात करते हुए कहा कि यमन युद्ध की समाप्ति के लिए हर प्रकार की वार्ता के लिए तेहरान तैयार है। उनका कहना था कि यमन पर सऊदी गठबंधन के हमलों की शुरुआत में ही ईरान ने इस निर्धन अरब देश में युद्ध विराम के लिए सुझाव पेश किया था। सैयद अब्बास इराक़ची का कहना था कि यमन युद्ध और यमनी जनता के दुखों व दर्दों को समाप्त करने वाली हर वार्ता में ईरान शामिल होने को तैयार है।

सैयद अब्बास इराक़ची ने ईरान के विरुद्ध अमरीका के सारे प्रतिबंधों की समाप्ति को, परमाणु समझौते में तेहरान की वापसी की मुख्य शर्त क़रार दिया।

उनका कहना था कि तेहरान परमाणु समझौते के बारे में दोबारा कोई वार्ता नहीं करेगा।

ईरान के उप विदेशमंत्री और वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार सैयद अब्बास इराक़ची ने कहा कि परमाणु समझौते पर पूर्ण अमल की शर्त स्पष्ट है और वह अमरीकी प्रतिबंधों की समाप्ति की शर्त है।