AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

5 मार्च 2021

5:46:04 pm
1120896

ईरान के साथ मज़बूत और गहरे संबंध हैंः हमास

हमास के एक वरिष्ठ सदस्य का कहना है कि फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधी आंदोलन के ईरान के साथ अच्छे संबंध हैं और हम ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ प्रतिरोध में एक दूसरे से सहयोग कर रहे हैं।

हमास के वरिष्ठ सदस्य उसामा हमदान ने शुक्रवार को अल-मयादीन टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहाः ईरान को फ़िलिस्तीनियों से कुछ नहीं चाहिए, बल्कि फ़िलिस्तीनी काॅज़ को लेकर वह संवेदनशील है और उसने फ़ैसले लेने का अधिकार ख़ुद फ़िलिस्तीनियों को दे रखा है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र एक महत्वपूर्ण परिवर्तन की कगार पर है, अमरीका की नई सरकार इस्राईल के नेतृत्व में एक गठबंधन का गठन करेगी, ताकि वह क्षेत्र का एक सामान्य सदस्य बन जाए।

हमदान का कहना था कि अभी तक बाइडन शासन की ओर से कोई सकारात्मक संकेत देखने को नहीं मिला है। हमने अमरीका के वर्चस्व को रद्द कर दिया है और दूसरी ओर हम इस्राईल के साथ संबंधों के समान्य बनाने के भी विरोधी हैं, क्योंकि इससे दुश्मन को विशेषाधिकार प्राप्त होता है।

उन्होंने फ़िलिस्तीन की आतंरिक स्थिति को बेहतर बनाए जाने की ज़रूरत पर बल दिया। उनका कहना था कि चुनाव केवल क़ानून बनाने वाली परिषद के गठन के लिए नहीं, बल्कि फ़िलिस्तीन की आतंरिक स्थिति में सुधार के लिए आयोजित होना चाहिए।