AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

23 फ़रवरी 2021

7:00:19 pm
1118297

अमरीकी छत्रछाया में सीरिया में फलते-फूलते दाइश के आतंकियों की ज़िम्मेदारी अब मोसाद के हाथों में

सीरिया में दाइश के आतंकियों की गतिविधियाों की ज़िम्मेदारी अब इस्राईल की गुप्चरसेवा मोसाद को दे दी गई है।

इराक़ के दियाला प्रांत की धर्मगुरू परिषद के प्रमुख ने बताया है कि सीरिया में सक्रिय दाइश के आतंकवादियों के कैंपों की ज़िम्मेदारी अबतक अमरीका की गुप्तचर सेवा सीआईए के हाथों में थी किंतु अब यह काम इस्राईली गुप्तचर सेवा मोसाद के हवाले कर दिया गया है।  जब्बार अलमामूरी ने कहा कि पिछले कुछ समय से सीरिया में सक्रिय दाइश के आतंकियों की देखरेख मोसाद कर रही है।

उन्होंने कहा कि सीरिया में जो कुछ भी होता है उसका सीधा प्रभाव इराक़ की सुरक्षा पर पड़ता है क्योंकि दोनो देशों की सीमाएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं।  यही कारण है कि सीरिया में आतंकी गुट, अमरीका और इस्राईल की देखरेख में अपनी गतिविधियां अंजाम देते हैं।  इससे पहले सीरिया के सुरक्षा सूत्रों ने बताया था कि अमरीकी सैनिकों के हैलिकाप्टरों से सीरिया से दाइश के आतंकवादियों को इराक़ की सीमा पर पहुंचाया जा रहा है।  इसी बीच इराक़ सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि मंगलवार को नैनवा प्रांत में सीरिया से मिलने वाली इराक़ी सीमा पर दाइश के 11 आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया गया है।

जब्बार अलमामूरी ने कहा कि मध्यपूर्व को अशांत रखने के लिए आतंकवादी गुटों को जन्म देना अमरीका की नीति रही है।  उन्होंने कहा कि पहले अलक़ाएदा को सामने करके यह काम किया गया और अब दाइश की आड़ में यह काम किया जा रहा है।