AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

15 फ़रवरी 2021

11:27:24 am
1115668

इस्लामाबाद किस बात को लेकर लंदन सरकार से विचार- विमर्श कर रहा है?

वर्ष 2018 में नवाज़ शरीफ़ को सात साल जेल की सज़ा सुनाई गयी थी

पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने कहा है कि इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोहम्मद नवाज़ शरीफ़ को स्वदेश वापस लौटाने के लिए ब्रिटेन से विचार- विमर्श किया गया और इस संबंध में प्रयास किये जा रहे हैं।

पाकिस्तान के उच्च न्यायालय ने वर्ष 2017 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम लीग नवाज़ धड़े के पूर्व प्रमुख को आर्थिक भ्रष्टाचार के आरोप में उनके पद से अपदस्थ कर दिया था और इस समय वह उपचार के बहाने लंदन में रह रहे हैं।

समाचार एसोशिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने रविवार को कहा कि नवाज़ शरीफ़ को स्वदेश वापस लौटाने के उद्देश्य से इस्लामाबाद ब्रिटेन सरकार से बातचीत कर रहा है। पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने कहा कि नवाज़ शरीफ़ को पाकिस्तान वापस लौटाना काफी जटिल कार्य व प्रक्रिया है।

जांच- पड़ताल करने वाले पाकिस्तानी विभाग ने भी कुछ समय पूर्व भ्रष्टाचार के विषय से संबंधित केस में इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोहम्मद नवाज़ शरीफ़ की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया था।

ज्ञात रहे कि वर्ष 2018 में नवाज़ शरीफ़ को सात साल जेल की सज़ा सुनाई गयी थी।

जानकार हल्कों का मानना है कि अगर नवाज़ शरीफ़ स्वदेश वापस लौटे तो सीधे उन्हें जेल जाना होगा और इसी लिए उन्हें स्वदेश वापस लाने के प्रयास किये जा रहे हैं।