AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

10 फ़रवरी 2021

11:56:08 am
1114006

इराक़ और कुवैत की सीमा पर अमरीका की संदिग्ध और खतरनाक गतिविधियां

इराक़ और कुवैत की सीमा पर अमरीका संदिग्ध और खतरनाक कार्यवाहियां कर रहा है।

अलमालूमा ने बताया है कि इराक़ में राजनीतिक मामलों के विशेषज्ञ, अहमद अश्शरीफ ने कहा है कि अमरीकी सैनिकों ने कुछ दिनों से दौरान 60 पायलटों को इराक़ और कुवैत की सीमा पर पहुंचाया है। 

उन्होंने बताया कि पायलटों और इसके साथ ही विशालकाय, शेनूक हेलीकाप्टरों की उपस्थिति विशेष अर्थ रखती है और इस से पता चलता है कि इस इलाके में बगदाद सरकार की नज़रों से छुप कर अमरीका संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है। 

विशेषज्ञ ने बताया कि संभावित रूप से अमरीका इराक़ में अधिक सैनिकों को तेनात करने की योजना बना रहा है और यह बेहद चिंताजनक है और इसके लिए इराक़ की सराकर को जल्द कार्यवाही करना चाहिए। 

अमरीका के अतिग्रहणकारी सैनिक सन 2003 से इराक़ में तैनात हैं जबकि इस देश की जनता और सरकार बार बार यह मांग कर चुकी है कि अमरीकी सैनिकों इराक़ से निकलना चाहिए। 

इराक़ी संसद विदेशी सैनिकों को देश से निकालने का क़ानून भी पारित कर चुकी है।