AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

7 फ़रवरी 2021

3:20:13 pm
1113158

दाइश ने ईज़दी समुदाय पर किया था घोर हमला, हज़ारों की हत्या और महिलाओं का अपहरण, बाज़ारों तक में बेची गयी थीं महिलाएं...

इराक़ी राष्ट्रपति ने ईज़दी समुदाय के जातीय सफ़ाए पर खेद जताते हुए ऐसे सख़्त क़ानून बनने पर बल दिया जिससे आतंकवाद का अंत हो और जातीय गुटों के ख़िलाफ़ हिंसा व नफ़रत रुके।

बरहम सालेह ने उत्तरी इराक़ के नैनवा प्रांत के सिन्जार में दाइश के हाथों पीड़ित ईज़दी संप्रदाय के मारे गए लोगों में से कुछ लोगों के अवशेष के दफ़्न होने के संस्कार के दौरान, लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने ईज़दी संप्रदाय के बचे हुए बंधकों की रिहाई के क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोशिश को ज़रूरी बताया। इसी तरह उन्होंने ईज़दी संप्रदाय के पीड़ितों तथा उनके परिजनों को अधिकार दिलाने के लिए न्याय की स्थापना के लिए भी क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कोशिश पर बल दिया।

इराक़ी राष्ट्रपति बरहम सालेह ने कहा कि इराक़ में शांति व स्थिरता के लिए आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग जारी है।

ग़ौरतलब है कि दाइश के आतंकियों ने अगस्त 2014 में इराक़ के सिन्जार इलाक़े में ईज़दी संप्रदाय के हज़ारों लोगों को बड़ी बर्बरता से क़त्ल कर दिया। इस नरसंहार के पहले, सिन्जार में क़रीब 5 लाख लोग रहते थे।