AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

2 फ़रवरी 2021

6:58:37 pm
1111773

दाइश द्वारा नजफ़ और करबला के पवित्र स्थलों पर हमले की योजना, स्वयंसेवी बलों की प्रतिक्रिया, ईंट का जवाब पत्थर से

दाइश द्वारा इराक़ के पवित्र स्थलों पर हमले की योजना पर स्वयंसेवी बल "अन्नोजबा" ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।

इराक़ के "अन्नोजबा" आंदनोलन के प्रवक्ता ने तकफीरी आतंकवाद के समर्थक ज़ायोनी शासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि उस युद्ध को हम तुम्हारी ही धरती में पहुंचा देंगे जिसे तुम भड़का रहे हो।

नस्र अश्शमर्री ने बताया कि इस आन्दोलन के पास पुष्ट प्रमाण हैं कि दाइश, इराक़ में स्वयं को संगठित कर रहा है।  उन्होंने कहा कि हमको विश्वसनी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि दाइश पवित्र नगरों करबला और नजफ तथा राजधानी बग़दाद को अपना लक्ष्य बनाना चाहता है।  अन्नोजबा आन्दोलन के प्रवक्ता ने बताया कि इस बार दाइश ने इराक़ में अधिक से अधिक आत्मघाती हमले करने की योजना बनाई है।

उनका कहना था कि तकफ़ीरी आतंकवादी, अलअंबार के मरूस्थल के माध्यम से पवित्र नगर करबला पहुंचकर आत्मघाती कार्यवाही करने की कोशिश कर सकते हैं।  उनका कहना था कि हम नजफ़ और करबला में कभी एसा होने नहीं देंगे और ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।   "अन्नोजबा" आंदनोलन के प्रवक्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इराक़ में युद्ध की आग भड़काने वालों को जान लेना चाहिए कि हम यह आग उनकी धरती तक पहुंचा देंगे।

इसी बीच इराक़ के अन्नोजबा आन्दोलन ने फिर कहा है कि अमरीकी सैनिकों को देश से बाहर निकालने के प्रस्ताव को लागू करना इराक़ सरकार की ज़िम्मेदारी है।  उन्होंने कहा कि अगर सरकार कुछ ढील से काम लेती है तो फिर हमें मजबूर होकर इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ेगा।  अन्नोजबा के अनुसार इराक़ की वर्तमान सारी समस्याओं का ज़िम्मेदार, अमरीका है।