AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

26 जनवरी 2021

7:23:51 pm
1109540

सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ में फिर दो बड़े धमाके...मिसाइल डिफ़ेन्स सिस्टम भी सक्रिय...नागरिकों में भय

सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ के आसमान में एक बार फिर धमाकों की आवाज़ें गूंजीं और पूरा शहर दहल उठा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने दो बड़े धमाकों की आवाज़ें सुनीं जिसके बाद आसमान में धुआं उठता दिखाई दिया।

यह घटना दोपहर एक बजे के आसपास हुई।

सऊदी अरब का सरकारी मीडिया एक वीडियो क्लिप प्रसारित कर रहा है जिसमें दिखाया गया है कि राजधानी के आसमान पर हमलावर मिसाइल को ध्वस्त कर दिया गया, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पूरी घटना इससे कहीं अधिक भयानक प्रतीत होती है।

अभी किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है। सऊदी अरब वर्ष 2015 से यमन पर हमले कर रहा है जिसका जवाब यमन की सेना और अंसारुल्लाह आंदोलन की ओर से बार बार दिया जाता रहा है और वह इन हमलों की ज़िम्मेदारी भी स्वीकार करते हैं मगर अंसारुल्लाह आंदोलन ने इस बार के हमलों में अपना हाथ होने का इंकार किया है।

शनिवार को भी राजधानी रियाज़ पर मिसाइल हमला हुआ था।