AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

12 जनवरी 2021

12:42:22 pm
1105394

क्या सऊदी अरब से दूर और ईरान से निकट हो रहा है पाकिस्तान? इमरान खान का ताज़ा बयान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने मीडियाकर्मियों से एक भेंट में कहा है कि पाकिस्तान के ईरान के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि इस्लामबाद, अपनी विदेश नीतियों को स्वतंत्र रखने की पूरी कोशिश कर रहा है कहाः हालिया वर्षों में पाकिस्तान और ईरान के संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में प्रभावशाली क़दम उठाए गये हैं। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान और ईरान के बीच संबंध विस्तार में ईरान पर लगे प्रतिबंध सबसे बड़ी बाधा हैं। 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की विदेशनीति में राष्ट्रीय हित निर्णायक हैं इस लिए ईरान, तुर्की, अफगानिस्तान और चीन के साथ संबंध पाकिस्तान के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं। 

उन्होंने भारत के साथ संबंधों के बारे में भी कहा कि जब तक भारत कश्मीर की स्थिति बहाल नहीं करता उसके साथ वार्ता नहीं की जा सकती। 

हालिया महीनों में पाकिस्तान और सऊदी अरब के पारंपरिक संबंधों में दरार पड़ी है जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि पाकिस्तान, ईरान, चीन और रूस के मोर्चे की ओर बढ़ रहा है। 

अगर यह विचार सच है तो निश्चित रूप से इससे क्षेत्र में बड़े बदलाव आ सकते हैं।