AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

11 जनवरी 2021

4:43:13 pm
1105161

अमरीका, आतंकवाद पर अपनी चिंता अपने पास रखे, हम अपनी ज़िम्मेदारी पूरी कर रहे हैं, पाकिस्तान का अमरीका के लिए कड़ा संदेश

पाकिस्तान की सरकार ने आतंकवाद के समर्थन के बारे में अमरीकी बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया प्रकट की है।

अमरीकी विदेशमंत्रालय ने रविवार की रात एक विवादस्पद बयान जारी करके पाकिस्तान सरकार से मांग की है कि वह आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा के सरगना, ज़कीउर्रहमान लखवी के साथ न्यायपूर्ण और पारदर्शी व्यवहार करे। 

लखवी पर भारत के मुंबई में आतंकवादी हमले में लिप्त होने का आरोप है जिसमें 166 लोग मारे गये थे। 

पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय ने अमरीकी विदेशमंत्रालय के बयान पर कड़ा रुख अपनाते हुए बल दिया है कि चुनाव में हार का सामना करने वाली ट्रम्प सरकार ने हंगामा करके पूरी दुनिया में अपनी इज़्ज़त गंवा दी है इसलिए उसे इस्लामाबाद के मामलों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है और पाकिस्तान की न्यायपालिका पूरी तरह से स्वतंत्र है और आरोपियों के खिलाफ कानून के हिसाब से काम करती है। 

अमरीकी विदेशमंत्रालय ने यह बयान एसी दशा में जारी किया है कि जब मानवाधिकारों और आतंकवाद के बारे में इस देश की सरकार की दोमुखी नीतियां किसी से छुपी नहीं हैं। 

अमरीका फिलिस्तीनियों  पर इस्राईल के निरंतरता से जारी अत्याचारों और सीरिया व इराक़ में आतंकवादी संगठन दाइश के भयानक अपराधों  का समर्थन करता है लेकिन इन आतंकवादियों  से मुक़ाबला करने वाले प्रतिरोध मोर्चे के सदस्यों  को आतंकवादी घोषित करता है। 

याद रहे पाकिस्तान ने लश्करे तैबा के सरगना, ज़कीउर्रहमान लखवी को गिरफ्तार किया है जिसने भारत के मुंबई हमलों में भूमिका निभाई है तथा लाहौर हमले में भी लिप्त रहा है।