AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

7 जनवरी 2021

1:07:33 pm
1103998

ट्रंप के समर्थन से आतंकवादी गुट पाकिस्तान में आतंकवादी हमले कर रहे हैं इमरान ख़ान!

पाकिस्तान की सरकार ने स्वीकार किया है कि आतंकवादी गुट अमेरिकी समर्थन प्राप्त दाइश के साथ मिलकर अपराध और इस देश की जनता के खिलाफ विध्वंसक कार्यवाहियां अंजाम दे रहे हैं।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तुर्की के "न्यूज़" टेलिवीज़न के साथ साक्षात्कार में कहा है कि बलोचिस्तान प्रांत में शिया हज़ारा समुदाय और निहत्थे लोगों के ख़िलाफ अपराध, आतंकवादी गुट दाइश ट्रंप के समर्थन से अंजाम दे रहा है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में विशेष आतंकवादी गुट मौजूद हैं जो इस देश के शिया समुदाय पर हमलों का संचालन कर रहे हैं।

उन्होंने हज़ारा शिया समुदाय के 11 खनिकों पर होने वाले आतंकवादी हमले की ओर संकेत करते हुए बल देकर कहा कि आतंकवादी गुटों ने दाइश का रूप धारण कर लिया है और उन्होंने इस जघन्य अपराध की ज़िम्मेदारी स्वीकार कर ली है।

ज्ञात रहे कि पाकिस्तान में सिपाहे सहाबा, जमातुल अहरार, लश्करे झंगवी और जमाअतुद्दा जैसे आतंकवादी गुटों ने शिया समुदाय के खिलाफ अपने हमलों में गति प्रदान कर दी है।

पिछले वर्ष जनवरी के मध्य में कोयटा में जो हमला हुआ था उसकी भी ज़िम्मेदारी आतंकवादी गुट दाइश ने स्वीकार की है। उस हमले में कम से कम 15 व्यक्ति हताहत और 20 व्यक्ति घायल हुए थे।