AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

6 जनवरी 2021

6:05:50 pm
1103660

कड़ाके की सर्दी के बावजूद पाकिस्तान के हज़ारा समुदाय का प्रदर्शन जारी, प्रधानमंत्री इमरान ने कहा अपने प्यारों को दफ़्न कर दें आपसे मिलने ज़रूर आउंगा

पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत के मछ इलाक़े में खनिकों के नृशंस नरसंहार के ख़िलाफ़ हज़ारा समुदाय का प्रदर्शन जारी है।

डान अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार केन्द्रीय और प्रांतीय अधिकारियों की कोशिशों के बावजूद शीया हज़ारा समुदाय के लोगों ने शवों को दफ़्न नहीं किया है वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम शवों को तब तक नहीं दफ़नाएंगे जब तक प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ख़ुद आकर परिजनों से नहीं मिलते, उनका कहना है कि मज़लूम खनिकों के ख़ून पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

दूसरी ओर प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मछ में होने वाले आतंकी हमले में अपने प्यारों को खो देने वाले हज़ारा परिवारों से कहा है कि वह जल्द से जल्द उनके पास आएंगे लेकिन साथ ही उनसे अपील है कि शवों को दफ़्न कर दें।

ट्वीटर पर अपने संदेश में इमरान ख़ान ने लिखा कि मैं मछ में हुई दरिंदगी में अपने प्यारों को खो देने वाले हज़ारा परिवारों को दोबारा यक़ीन दिलाता हूं कि मैं आपके दुख और मांगों से अवगत हूं।

उन्होंने लिखा कि हम भविष्य में इस प्रकार के हमलों को रोकने के लिए ठोस क़दम उठा रहे हैं और जानते हैं कि हमारा पड़ोसी इस सांप्रदायिक आतंकवाद को हवा दे रहा है।

इमरान ने लिखा कि मैं हर ख़ानदान से संवेदना जताने के लिए बहुत जल्द आउंगा।

इसी बीच अफ़ग़ानिस्तान की काउंसलेट ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखकर मांग की है कि मछ में मारे गए 11 खनिकों में से तीन के शव अफ़ग़ानिस्तान भेज दिए जाएं। काउंसलेट ने पत्र में लिखा है कि मारे गए खनिकों में 7 अफ़ग़ान नागरिक थे और मारे गए मज़दूरों के परिवारों ने लाशें अफ़ग़ानिस्तान भेजने का अनुरोध किया है।