AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

29 दिसंबर 2020

12:03:23 pm
1100727

इस्राईली अख़बार ने सऊदी अरब की पोल खोल दी, क्या 2021 के अंत तक इस्राईल से होगा समझौता ...

इस्राईली समाचार पत्र जेरुसलम पोस्ट ने लिखा है कि रियाज़ 2021 के अंत तक इस्राईल से संबंध स्थापित कर लेगा।

इस्राईली समाचार पत्र जेरुसलम पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि इस्राईली अधिकारियों को पूरा विश्वास है कि तेल अवीव और रियाज़ के बीच 2021 के अंत तक संबंध स्थापित हो जाएंगे।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईली अधिकारियों को पूरा विश्वास है कि रियाज़ और तेल अवीव के संबंध सामान्य होने की प्रक्रिया बहुत जल्द पूरी हो जाएगी और अगले 12 महीने में इसके परिणाम सामने आ जाएंगे।

हालिया दिनों में इस प्रकार के दावों के बारे में वरिष्ठ इस्राईली अधिकारियों के बयानों में विरोधाभासी बातें सामने आती रही हैं। इसके साथ ही इस्राईली विदेश मंत्रालय ने भी इस बारे में कोई सरकारी बयान नहीं दिया है।

लगभग एक सप्ताह पहले इस्राईल के ख़ुफ़िया मंत्री एली कोहन ने कहा था कि अगले कुछ वर्षों में सऊदी अरब के साथ समझौता हो सकता है लेकिन यह समझौता ट्रम्प के वाइट हाऊस से निकलने अर्थात 20 जनवरी से पहले नहीं हो पाएगा।

इसी तरह इस्राईल के इस अधिकारी ने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि रियाज़ और तेल अवीव के बीच संबंध 2021 के अंत तक स्थापित हो जाएंगे।