AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

3 दिसंबर 2020

4:37:27 pm
1091962

इस्राईल के आसमान में उड़ा हिज़्बुल्लाह का ड्रोन, तेलअवीव में हड़कंप

लेबनानी मीडिया ने सूचना दी है कि हिज़्बुल्लाह का एक जासूसी ड्रोन इस्राईल के आसमान में उड़ने से ज़ायोनी शासन में हड़कंप मच गया है।

समाचार पत्र अलअख़बार ने रिपोर्ट दी है कि, हालिया दिनों में जब इस्राईल की सेना पूरी तरह अलर्ट पर थी तब ही हिज़्बुल्लाह का एक जासूसी ड्रोन इस्राईल के आसमानों पर उड़ा और उसने कई महत्वपूर्ण एवं स्ट्रेटेजिक स्थानों की तस्वीरें ली और उसके बाद सुरक्षित वापस लेबान में प्रवेश कर गया। इस ख़बर की सूचना लगते ही ज़ायोनी शासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। समाचार पत्र अलअख़बार के मुताबिक़, यह घटना इसी वर्ष 25 अक्तूबर की है। जिस समय ज़ायोनी शासन की सेना ने बड़े पैमाने पर “मौत की अंतिम गोली” के नाम से पांच दिवसीय सैन्य अभ्यास का आयोजन किया था। इस सैन्य अभ्यास को इस्राईल ने लेबनान और सीरिया की सीमा के पास बड़ी संख्या में सैनिकों की उपस्थिति में अंजाम दिया था। रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल का इस सैन्य अभ्यास का मुख्य उद्देश्य हिज़्बुल्लाह को हराना था, इसीलिए इस सैन्य अभ्यास में बड़े पैमाने पर युद्धक विमानों और लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को शामिल किया गया था।

समाचार पत्र अलअख़बार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, इस्राईल के पांच दिवसीय सैन्य अभ्यास के दो दिन इसलिए विशेष रखे गए थे ताकि वह हर तरह की घुसपैठ और ड्रोन को अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की सीमा में आने से रोकने को लेकर अभ्यास किया जा सके। लेकिन उनके इसी चैलेंज को धता बताते हुए ज़ायोनी सेना के हाई अलर्ट होते हुए भी हिज़्बुल्लाह ने अपने एक जासूसी ड्रोन विमान को ज़ायोनी शासन के अलजलील इलाक़े में उड़ाकर उनके महत्वपूर्ण ठिकानों की तस्वीरें खींच कर बिना राडार में आए वापस लेबनान में सुरक्षित उतार लिया। यह ऐसी घटना थी कि जिसके बारे में इस्राईल को अब पता चला है जब अलमनार टीवी चैनल ने अपने एक कार्यक्रम में उस दिन की ड्रोन से ली गई तस्वीरों को वीडियो को प्रकाशित किया। अलमनार की रिपोर्ट में दिखाई गई तस्वीरों और वीडियों को देखकर ज़ायोनी शासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। (RZ)