AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

12 नवंबर 2020

12:05:29 pm
1085558

दाइश पर इराक़ी सुरक्षा बलों के कड़े प्रहार, दोबार सिर उठाने से पहले ही कुचल देना चाहते हैं

इराक़ी सुरक्षा बलों ने अलग अलग अभियानों में आतंकी गुट दाइश के बाक़ी बचे तत्वों और उनके गुप्त ठिकानों पर कड़े प्रहार किए हैं।

इराक़ी सुरक्षा बलों के सूचना केंद्र ने एक बयान जारी करके बताया है कि फ़ेडरल पुलिस और रेपिड एक्शन फ़ोर्स ने वायु सेना की मदद से लगातार आठवें दिन उत्तरी इराक़ के ख़ानूका पर्वतीय इलाक़े में आतंकी गुट दाइश के बाक़ी बचे सदस्यों का पीछा जारी रखा। बयान में कहा गया है कि इस कार्यवाही में दाइश की चार गाड़ियां, 56 गुप्त ठिकाने, 45 भूमिगत सुरंगें और 110 बम तबाह कर दिए गए। इस कार्यवाही में इराक़ी सुरक्षा बलों ने दाइश के तत्वों के क़ब्ज़े से दसियों राॅकेट लाॅंचर, मार्टर लाॅंचर और बड़ी संख्या में हथियार ज़ब्त कर लिए।

 

इराक़ी स्वयं सेवी बल अलहश्दुश्शाबी ने भी पश्चिमी प्रांत अलअम्बार में अपनी कार्यवाही के दूसरे चरण में दाइश के तीन ठिकानों का पता लगा कर उन्हें ध्वस्त कर दिया। स्वयं सेवी बल की यह कार्यवाही "लब्बैक या रसूलल्लाह" के नाम से जारी है और इसमें  इस बल को वायु सेना का भी समर्थन हासिल है। हश्दुश्शाबी की इस कार्यवाही में तीन आतंकी मारे गए। इराक़ी सुरक्षा बलों ने आतंकी गुट दाइश का औपचारिक रूप से सफ़ाया कर दिया है लेकिन इसके कुछ आतंकी या स्लीपर सेल्ज़ विभिन्न इलाक़ों में गुप्त रूप से छिट-पुट कार्यवाहियां करते हैं। दियाला, करकूक, नैनवा, सलाहुद्दीन, अलअम्बार और बग़दाद जैसे प्रांतों में दाइश के आतंकी कार्यवाहियां करते रहते हैं।