AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

6 नवंबर 2020

11:52:55 am
1083855

लेबनान पर अमरीका का ख़ूनी पंजा, पूर्व विदेशमंत्री पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी

अमरीकी सरकार लेबनान के पूर्व विदेशमंत्री पर प्रतिबंध लगाने का इरादा रखती है। मीडिया सूत्रों ने इस कार्यवाही को हिज़्बुल्लाह पर वाशिंग्टन के दबाव की परिधि में क़रार दिया है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार मीडिया सूत्रों ने बताया कि अमरीका का ट्रम्प प्रशासन शुक्रवार को लेबनान के पूर्व विदेशमंत्री जिबरान बासिल पर प्रतिबंध लगा देगा।

वॉल स्ट्रीट जनरल ने भी इस ख़बर को देते हुए कहा कि इन प्रतिबंधों का लक्ष्य, हिज़्बुल्लाह की शक्ति को सीमित करना है।

एक अमरीकी अधिकारी ने इस समाचार पत्र से बात करते हुए कहा कि ट्रम्प प्रशासन, हिज़्बुल्लाह की मदद करने की वजह से जिबरान बासिल पर प्रतिबंध लगाने को तैयार है।

अमरीकी सरकार चाहती है कि लेबनान में हिज़्बुल्लाह का जनाधार और लोकप्रियता घट जाए और यही वजह है कि वाशिंग्टन, यूरोपीय देशों पर हिज़्बुल्लाह को आतंकी संगठन घोषित करने का दबाव डाल रहा है।