AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

31 अक्तूबर 2020

6:02:50 pm
1082467

दक्षिणी इराक़ में पाइप लाइन में धमाका, पीकेके ने ली ज़िम्मेदारी, क्या स्वयं सेवी बल को निशाना बनाकर किया गया यह हमला?

दक्षिणी इराक़ के अलमुसन्ना प्रांत में एक गैस पाइप लाइन में होने वाले भीषण धमाके में दो लोग हताहत और 26 अन्य घायल हो गये।

कुछ इराक़ी मीडिया ने ख़बर दी थी कि अलमुसन्ना प्रांत में एक तेल पाइप लाइन में भीषण धमाका हुआ जिसके बाद दूसरी ख़बरों में कहा गया कि यह धमाका प्रांत की एक गैस पाइप लाइन में हुआ है।

प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि यह धमाका अलमुसन्ना प्रांत के मसीईदा क्षेत्र में स्वयं सेवी बल अलहश्दुश्शाबी के अड्डे के निकट हुआ है।

एक जानकार सूत्र ने बग़दाद अलयौम को इन्टरव्यू में कहा कि इस धमाके में दो लोग हताहत और स्वयं सेवी बल के 11 जवान सहित 26 लोग घायल हुए हैं।

अलमुसन्ना प्रांत इराक़ का दूसरा सबसे बड़ा प्रांत है जिसका केन्द्रीय शहर समावा है। घटना के तुरंत बाद फ़ायर ब्रिगेड कर्मी, आग बुझाने का प्रयास करने लगे।

दूसरी ओर कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी पीकेके ने पाइप लाइन धमाके की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र के मीडिया का कहना है कि आतंकवादी संगठन पीकेके ने तुर्की को जाने वाली पाइप लाइन में धमाके की ज़िम्मेदारी स्वीकार कर ली है। इस पाइप लाइन द्वारा कुर्दिस्तान से तुर्की के लिए कच्चा तेल सप्लाई होता था। पीकेके के मीडिया सेल और वेबसाइटों पर एलान किया गया कि पीकेके ने सफल जवाबी कार्यवाही की और इराक़ी कुर्दिस्तान से तुर्की जाने वाली पाइप लाइन को धमाके से उड़ा दिया गया। इराक़ी कुर्दिस्तान की सरकार ने धमाके के तुरंत बाद तुर्की के लिए तेल की सप्ताई के रुकने की सूचना दी और इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।

अरबील के अधिकारियों का कहना है कि यह धमाका बुधवार को हुआ था जिसके बाद तेल की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प हो गयी।

कुछ सूत्रों ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि हमला ड्रोन विमान से किया गया था।