AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

27 अक्तूबर 2020

1:16:05 pm
1081394

कर्बला में यज़ीदी फितना, प्रदर्शनकारियों में अराजक तत्व शामिल, पुलिस ने दी चेतावनी

कर्बला की पुलिस ने इराक़ में होने वाले प्रदर्शनों के बारे ब्योरा देते हुए कहा है कि शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन करने वालों में कुछ अराजक तत्व घुस गये थे और उन्होंने लूटमार शुरु कर दी थी।

कर्बला पुलिस मुख्यालय से जारी होने वाले बयान में कहा गया है कि कुछ अराजक तत्व दुकानों और घरों को आग लगा कर प्रदर्शन का रुख मोड़ना चाहते हैं और वह लोग, निर्धारित चौराहों पर शांतिपूर्ण रूप से अपनी मांगें पूरी कराने के लिए प्रदर्शन करने वालों में शामिल नहीं हैं।

कर्बला में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के बीच से कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया था।

इस से पहले इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने बताया था कि बगदाद में प्रदर्शनकारियों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़पों में 37 लोग घायल हो गये। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अचानक ही कुछ लोग उनके साथ शामिल हुए और फिर देखते ही देखते पुलिसकर्मी पर हमले करने लगे।

बगदाद में प्रदर्शनों के दौरान हंगामे के बाद इराक़ के वरिष्ठ धर्मगुरु मुक़तदा सद्र ने चेतावनी दी है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में विदेशी शक्तियों के एजेन्ट घुस कर हंगामा कर रहे हैं इस लिए प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों को सचेत रहने की ज़रूरत है।

याद रहे इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफा अलकज़ेमी ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों के पास हथियार नहीं होंगे। इस एलान के बाद प्रदर्शनकों के बीच से कुछ लोगों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर हमले हुए जिसके बाद झड़प शुरु हो गयी।

याद रहे इराक़ में अशांति फैला कर अमरीका, इस्राईल और सऊदी अरब अपने विशेष हितों की पूर्ति की कोशिश कर रहे हैं।