AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

12 अक्तूबर 2020

4:31:48 pm
1077733

इराक़ी हिज़्बुल्लाह अमरीकी ठिकानों पर हमले रोकने पर सशर्त सहमत, इसी के साथ दी कड़ी चेतावनी

इराक़ के कई स्वयं सेवी बलों ने देश में अमरीकी सैन्य ठिकानों पर रॉकेट हमले रोकने पर सहमति जता दी है, लेकिन इस शर्त के साथ कि बग़दाद सरकार अमरीकी सैनिकों की वापसी के लिए समय सीमा निर्धारित करे।

कतायब हिज़्बुल्लाह के प्रवक्ता मोहम्मद मोही ने बताया कि उनके संगठन ने सशर्त युद्ध विराम पर सहमति जता दी है।

रॉयटर्ज़ से बात करते हुए हिज़्बुल्लाह के प्रवक्ता ने कहाः इस शर्त के साथ अमरीका विरोधी सभी गुट हमले रोकने के लिए सहमत हो गए हैं, जो अभी तक अमरीकी सैनिकों को निशाना बनाते रहे हैं।

मोही का कहना था कि सरकार को संसद द्वारा जनवरी में पारित किए गए उस प्रस्ताव को लागू करना चाहिए, जिसमें विदेशी सैनिकों को देश से निकालने का आह्वान किया गया था।

ग़ौरतलब है कि 3 जनवरी को बग़दाद एयरपोर्ट के निकट अमरीका के ड्रोन हमले में ईरानी कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी और इराक़ी कमांडर अबू मेहदी अल-मोहंदिस की मौत के बाद, 5 जनवरी को इराक़ी संसद ने एक प्रस्ताव पारित करके सरकार से विदेशी सैनिकों को बाहर निकालने की मांग की थी।

मोही का कहना था कि संसद के प्रस्ताव को लागू करने के लिए कोई डेडलाइन नहीं दी गई है, लेकिन अगर अमरीका, इराक़ में बने रहने पर अड़ा रहता है और संसद के फ़ैसले का सम्मान नहीं करता है तो उनका संगठन, अमरीकी सैनिकों को खदेड़ने के लिए हथियारों का इस्तेमाल करेगा।

उन्होंने कहा कि अमरीकी सैन्य ठिकानों पर रॉकेट हमले, वास्तव में आक्रमणकारियों को यह संदेश देने के लिए किए जाते हैं कि उनका हमारे देश में स्वागत नहीं है और आने वाले समय में वह ख़तरनाक हमलों के लिए तैयार रहें।

अमरीकी अधिकारी, कतायब हिज़्बुल्लाह और हशदुश्शाबी में शामिल अन्य संगठनों को बग़दाद स्थित अमरीकी दूतावास और अन्य सैन्य ठिकानों पर रॉकेट हमलों का आरोप लगाते रहे हैं।

पिछले महीने अमरीकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल केनेथ मैककेंज़ी जूनियर ने कहा था कि अमरीका, 2,200 सैनिकों को इराक़ से निकालने की योजना बना रहा है।

अमरीकी जनरल का कहना था कि इराक़ी सेना, दाइश के आतंकवादियों से निपटने के लिए पूरी क्षमता रखती है।

ग़ौरतलब है कि इराक़ में क़रीब 5 हज़ार से 6 हज़ार अमरीकी सैनिक मौजूद हैं।