AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

11 अक्तूबर 2020

1:37:43 pm
1077435

अमरीकी या तो अपने पैरों से इराक़ से जाएंगे या ताबूतों में जाएंगे: इराक़ी हिज़्बुल्लाह

इराक़ की हिज़्बुल्लाह ब्रिगेड ने इराक़ में अमरीका के सैन्य उपस्थिति जारी रखने के लक्ष्यों का वर्णन करते हुए कहा है कि अमरीकी सैनिक या तो स्वेच्छा से इराक़ से निकलेंगे या उन्हें निकाला जाएगा।

इराक़ की हिज़्बुल्लाह ब्रिगेड के प्रवक्ता मुहम्मद मुहयी ने यमन के अलमसीरा टीवी से बात करते हुए कहा कि अमरीकियों को अपने पैरों से चल कर इराक़ से निकल जाना चाहिए और अगर वे ऐसा नहीं करते तो फिर वे यहां से ताबूतों में निकलेंगे। उन्होंने कहा कि अगर इराक़ से निकलने में अमरीका अपनी शर्तों पर हठधर्मी दिखाएगा तो इराक़ी प्रतिरोध अधिक मज़बूत होगा। उन्होंने कहा कि इराक़ी प्रतिरोध को मौजूदा प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलकाज़ेमी पर ज़्यादा भरोसा नहीं है और उन्हें इराक़ी राष्ट्र के अधिकार को छीनने और अमरीकी सैनिकों को इराक़ में रहने देने का हक़ नहीं है।

 

इराक़ी हिज़्बुल्लाह के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका हमारे लिए एक आतंकी दुश्मन है और स्वयं सेवी बल को ख़त्म करने की कोशिश कर रहा है लेकिन इसमें वह पराजित होगा। मुहम्मद मुहयी ने अपने देश से अमरीकी सैनिकों को बाहर निकालने के इराक़ी जनता के दृढ़ संकल्प को पर बल दिया और संसद से मांग की कि वह जल्द से जल्द इस संबंध में अपने बिल पर अमल करे।