AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

7 अक्तूबर 2020

7:08:34 pm
1076576

अरबईन मार्च की सुरक्षा पर 30 हज़ार स्वयं सेवी तैनात, दाइश के विरुद्ध सेना की कार्यवाही, दाइश के 2 सरग़ना धरे गये

इराक़ी स्वयं सेवी बल अलअब्बास ब्रिगेड के कमान्डर ने घोषणा की है कि इराक़ी स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के 30 हज़ार जवानों ने हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम के अवसर पर पवित्र नगर कर्बला की ओर जाने वाले रास्तों पर शांति और सुरक्षा स्थापित करने की ज़िम्मेदारी और सुरक्षा के सारे प्रबंध संभाल रखे हैं।

अरबईन मिलियन मार्च इस साल कोरोना वायरस के फैलाव और इसके अधिक फैलाव के बारे में इराक़ी अधिकारियों की चिंता के कारण स्थानीय सतह पर आयोजित हो रहा है और इस साल विदेशी तीर्थयात्रियों को इस में शामिल होने की अनुमति नहीं है।

दूसरी ओर इराक़ के सुरक्षा अधिकारियों ने अंबार प्रांत दाइश के छह आतंकियों को ढेर कर दिया है।

इराक़ की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने कहा कि नैनवा प्रांत में दाइश के छह आतंकी मारे गये। मवाज़ीन न्यूज़ के अनुसार इराक़ की सशस्त्र सेना ने क़बाईली लश्कर की सहायता से हूरान घाटी, अलहीतावीन और सरसार नदी के दक्षिणी क्षेत्रों को आतंकवादी गुट दाइश के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है।

इराक़ी सेना ने इसी प्रकार अंबार प्रांत में दाइश के छह ख़ुफ़िया ठिकानों, 2 सुरंगों और हथियारों के दो गोदामों का पता लगाकर तबाह कर दिया है। इसी बीच इराक़ी सेना के गुप्तचर विभाग ने देश के उत्तरी क्षेत्र से दाइश के दो सरग़नों की गिरफ़्तारी की सूचना दी है। इराक़ी सेना के गुप्तचर विभाग ने एक बयान जारी करके कहा है कि सेना के जवानों ने एक कार्यवाही करते हुए सलाहुद्दीन प्रांत के शरक़ात शहर से दाइश की गाड़ियों में बम लगाने वाले गुट के मुखिया को धर दबोचा है।

इराक़ी सेना के गुप्तचर विभाग ने अपने बयान में कहा है कि पश्चिमी नैनवा की आप्रेशनल फ़ोर्स के जवानों ने इराक़ी सेना के गुप्तचर विभाग के समन्वय से अर्रक़्क़ावी नामक दाइश के कुख्यात मुखिया को गिरफ़्तार कर लिया।

इस बयान में आया है कि अर्रक़्क़ावी दाइश का एक कुख्यात मुखिया है जो इराक़ी सेनाओं के विरुद्ध कई आतंकी कार्यवाहियां अंजाम दे चुका है।