AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

30 सितंबर 2020

5:56:20 pm
1074826

ईरान इराक दोस्ती, इराकी नेताओं ने सुनायी अमरीका को खरी-खरी…

इराक़ के विदेशमंत्री फुवाद हुसैन ने बगदाद में एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान, अपनी हालिया ईरान यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि तेहरान ने वादा किया है कि वह इराक़ में स्थिरता के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेगा और हमें विश्वास दिलाया है कि इराक़ में कूटनयिकों पर हमले से उसका कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने इस अवसर पर अपने बयान में इराक़ में दूतावासों पर हमलों को इराक़ पर हमला घोषित किया और बल दिया कि हम अमरीकियों के संपर्क में हैं ताकि इराक़ से निकलने के बारे में उनके फैसले में बदलाव लाया जा सके।

इराक़ी विदेशमंत्री का कहना था कि बगदाद में अगर अमरीका का दूतावास बंद हो जाता है कि तो इससे इराक़, अलग थलग पड़ सकता है।

उन्होंने बताया कि कुछ चैनलों द्वारा, इराक़ के प्रतिरोध मोर्चे के गुटों से बात चीत जारी है।

इसी मध्य इराक़ के प्रभावशाली नेता सैयद अम्मार हकीम ने अमरीकी राजदूत  को संबोधित करते हुए कहा है कि हम इराक़ को पड़ोसी देशों के खिलाफ कार्यवाही का मैदान नहीं बनने देंगे।

इराक़ के नेशनल विज़डम मोवमेंट के प्रमुख ने कहा कि इराक़, मध्यस्थता के लिए तैयार है।

अम्मार हकीक ने बगदाद में अमरीकी राजदूत  मैथ्यू टोलर से भेंट में इराक़ और अमरीका के संबंधों और क्षेत्रीय परिवर्तनों पर चर्चा की।

बगदाद में नेशनल विज़डम धड़े के कार्यालय में होने वाली इस भेंट में अम्मार हकीम ने इराक़ में कूटनयिकों पर होने वाले हमलों की आलोचना करते हुए कहा कि इस क़दम की सभी आलोचना करते हैं और यह अस्वीकारीय है तथा इराक़ी सरकार को इस प्रकार के हमलों पर जो इराक़ी नागरिकों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं, रोक लगानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इराक़, किसी भी दशा में अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ कार्यवाही का मैदान नहीं बनेगा।