AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

30 सितंबर 2020

5:54:12 pm
1074825

एक इस्राईली दल से सऊदी क्राउन प्रिंस की ख़ुफ़िया मुलाक़ात

संयुक्त अरब इमारात के एक ख़ुफ़िया अधिकारी ने बताया है कि सऊदी अरब के युवराज ने इस्राईल की एक टीम से गुप्त मुलाक़ात की है।

इमारात के गुप्तचर विभाग के इस अधिकारी ने अपना नाम गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान और इस देश के गुप्तचर विभाग के प्रमुख ने लाल सागर में बिन सलमान के समुद्री जहाज़ पर इस्राईल के एक दल से मुलाक़ात की है। अधिकारी ने यह नहीं बताया कि इस मुलाक़ात में किन विषयों पर बात चीत की गई।

 

इस बीच यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन के प्रवक्ता मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने सचेत किया है कि कुछ अरब सरकारें, जो इस्राईल के साथ संबंध स्थापित करने की कोशिश में हैं, वास्तविकताओं को नहीं बदल सकतीं क्योंकि वे इससे पहले भी ज़ायोनियों के साथ गुप्त रूप से सहयोग कर रही थीं। उल्लेखनीय है कि हालिया महीनों में क्षेत्र के कुछ अरब देशों की ओर से ज़ायोनी शासन से संबंध स्थापित करने की प्रक्रिया में तेज़ी आ गई है। संयुक्त अरब इमारात और बहरैन ने इस्राईल से संबंध स्थापना के समझौते कर लिए हैं और कुछ अन्य अरब देश भी ऐसा ही करने की कोशिश में हैं।