AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

18 सितंबर 2020

11:45:47 am
1071563

इराक़, सेना और स्वयं सेवी बलों पर दाइश के हमले तेज़, क्या अमरीका ने घिनौनी हरकत शुरु कर दी

इराक़ के स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी ने पूर्वी और पश्चिमी इराक़ में आतंकवादी गुट दाइश के हमले को विफल बना दिया।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी गुट दाइश के तत्व, उत्तरी और पूर्वी इराक़ में स्थित प्रांतों सलाहुद्दीन और दियाला में इराक़ के स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के सैन्य केन्द्रों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे थे कि स्वयं सेवी बल के जवानों ने उनकी कार्यवाहियों को विफल बना दिया।

एक और ख़बर यह है कि इराक़ के स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी ने गुरुवार से अंबार प्रांत के क्षेत्र मसउलिया में आतंकवादियों का सफ़ाया करने की संयुक्त कार्यवाही शुरु कर दी है।

नवम्बर 2017 में आतंकवादी गुट दाइश की पराजय के बावजूद इस गुट के बाक़ी बचे तत्व इराक़ के कुछ क्षेत्रों में आतंकवादी कार्यवाहियां अंजाम देकर देश में अशांति और आतंक फैलाने का प्रयास करते हैं।

इराक़ी सूत्रों का यह भी कहना है कि अमरीकी आतंकवादियों ने एक बार फिर सीरिया की सीमाओं से इराक़ में दाइश के आतंकियों की घुसपैठ करा कर उन्हें मज़बूत करने की कोशिश कर रहे हैं।