AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

16 सितंबर 2020

7:09:33 pm
1071265

सऊदी अरब भी इस्राईल को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लेगाः ट्रम्प

ज़ायोनी शासन के साथ संयुक्त अरब इमारात और बहरैन के संबंध स्थापित करने के समझौते पर दस्तख़त के तुरंत बाद अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा है कि सऊदी अरब भी इस्राईल को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लेगा।

मंगलवार को इस्राईल के साथ इमारात और बहरैन के शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा है कि सऊदी अरब ने भी उचित समय पर इस्राईल को मान्यता देने और उसके साथ संबंध स्थापित करने का वादा किया है। उन्होंने दावा किया कि इसके अलावा 7 से 9 अन्य देश भी इस्राईल के साथ संबंध स्थापित करने की घोषणा करेंगे।

 

उल्लेखनीय है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के दामाद और सलाहकार जेरेड कूश्नर ने सितम्बर के आरंभ में सऊदी अरब, क़तर, बहरैन और ओमान की यात्रा की थी जिसका उद्देश्य क्षेत्र के देशों को इस्राईल के साथ संबंध स्थापना के लिए तैयार करना था। अब तक इमारात और बहरैन इस्राईल के साथ संबंध स्थापित कर चुके हैं जबकि वे इससे पहले भी इस अवैध शासन से गुप्त संबंध बनाए हुए थे। इन देशों ने इस्राईल से अपने संबंधों को खुल कर मान लिया है और उससे शांति समझौता कर लिया है ताकि नवम्बर के आरंभ में होने वाले अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प को फ़ायदा पहुंचा सकें।