AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

12 सितंबर 2020

6:58:00 pm
1070077

अमरीकी निर्माता व निर्देशक ने पूछा चुभता हुआ सवाल, 9/11 की घटना में सऊदी भूमिका की अनदेखी क्यों?

अमरीका के प्रसिद्ध डाक्युमेंट्री फ़िल्म निर्माता और निर्देशक ने कहा है कि अमरीकी सरकार 11 सितम्बर की घटना में सऊदी अरब की भूमिका की निरंतर अनदेखी कर रही है।

अमरीकी निर्माता और निर्देशक माइकल मोर ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि अमरीका की सरकारें, 11 सितम्बर की घटना में सऊदी अरब की भूमिका को जान बूझकर अनदेखी कर रही है।

उन्होंने कहा कि 11 सितम्बर 2001 को 15 सऊदी नागरिकों ने अमरीका पर हमला किया था। माइकल मोर के अनुसार अगर 15 ईरानी या चीनी नागरिकों ने यह हमला किया होता तो अमरीकी सरकारें और मीडिया कई बार यह एलान कर चुके होते कि ईरान और चीन ने अमरीका पर हमला किया है।

अमरीकी निर्माता व निर्देशक ने सऊदियों और अमरीकी सरकार के बीच सहयोग का हवाला देते हुए लिखा है कि 11 सितम्बर के हमले को 19 साल गुज़रने के बाद भी कई इस बात के लिए तैयार नहीं कि इन हमलों में सऊदियों की भूमिका का उल्लेख किया जाए।

ज्ञात रहे कि 11 सितम्बर 2001 को एक आतंकवादी हमले में अलक़ायदा के 19 आतंकियों ने 4 यात्री विमान अपचालन करके अमरीका के अंदर कुछ लक्ष्य पर हमले किए थे। 19 आतंकियों में से 15 सऊदी नागरिक थे।