AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

7 सितंबर 2020

1:27:59 pm
1068663

इस्राईल से संबंध सामान्य बनाने के लिए सऊदी नरेश ने शर्त रखी

सऊदी अरब के शासक ने रियाज़ व तेल अवीव के बीच संबंधों की स्थापना के लिए एक शर्त रखी है।

रोएटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी नरेश सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प से टेलीफ़ोन पर संपर्क करके कहा है कि जब तक एक फ़िलिस्तीनी देश का गठन नहीं हो जाता, सऊदी अरब इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सामान्य नहीं बनाएगा। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब फ़िलिस्तीन समस्या के न्यायपूर्ण व स्थायी समाधान की कामना करता है।

 

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प जब से सत्ता में आए हैं तभी से वे इस्राईल के साथ अरब देशों के संबंध सामान्य बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में 13 अगस्त को संयुक्त अरब इमारात और इस्राईल कूटनैतिक संबंध स्थापित करने पर सहमत हुए हैं। इमारात की ओर से ज़ायोनी शासन के साथ संबंध सामान्य बनाने के समझौते की अधिकतर इस्लामी देशों और फ़िलिस्तीनी गुटों ने आलोचना की है।