AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

7 सितंबर 2020

9:43:18 am
1068515

अरबईन के लिए पूरी दुनिया से दसियों लाख श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार हैंः कर्बला के गवर्नर

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के फैलाव के चलते इस प्रकार की ख़बरें आ रही थीं कि इस साल अरबईन मार्च को रद्द कर दिया जाएगा लेकिन कर्बला के गवर्नर ने कहा है कि हम अरबईन के अवसर पर पूरी दुनिया से दसियों लाख श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार हैं।

कर्बला के गवर्नर ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए मुहर्रम के शुरू के दस दिनों में कर्बला नगर को क्वारंटीन कर दिया था और अन्य नगरों के श्रद्धालुओं को इस पवित्र नगर में आने से रोक दिया था। इस बार वे स्वयं मास्क लगा कर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के पवित्र हरम में गए और उन्होंने अन्य श्रद्धालुओं के साथ अज़ादारी भी की थी। कर्बला के गवर्नर ने अपने ताज़ा फ़ैसले में कहा है कि अरबईन के दिनों में पूरी दुनिया के ज़ायरीन का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अरबईन के अवसर पर कर्बला को न केवल इराक़ी श्रद्धालुओं के लिए बल्कि दुनिया भर के अन्य ज़ायरीन के लिए भी खोल दिया जाएगा।

 

इससे पहले पवित्र नगर कर्बला को कोरोना के फैलाव से बचने के लिए कई बार क्वारंटीन किया जा चुका है। इराक़ के अन्य सरकारी अधिकारियों ने अभी तक अरबईन मार्च के आयोजन के बारे में औपचारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की है। ईरान के अधिकारियों ने इससे पहले कहा था कि इस साल अरबईन का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। राष्ट्रपति रूहानी ने भी कहा था कि इस साल अरबईन के ज़ायरीन के स्वागत के लिए इराक़ की स्थिति ठीक नहीं है और इस साल अरबईन की ज़ियारत की यात्रा नहीं होगी। कर्बला के गवर्नर की इस घोषणा के बाद अब इराक़ व ईरान के अधिकारियों के रुख़ का इंतेज़ार करना होगा। इस बीच इराक़ के कुछ शहरों में अरबईन मार्च शुरू हो गया है और कुछ क्षेत्रों के लोग 800 किलो मीटर पैदल चल कर अरबईन में कर्बला पहुुंचने के लिए अभी से अपने अपने घरों से निकल पड़े हैं।