AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

2 सितंबर 2020

1:33:41 pm
1067378

जो चीज़ सामान्य हुई है, वह फ़िलिस्तीनियों की गर्दन पर ज़ायोनियों के घुटने के दबाव हैः ज़रीफ़

विदेश मंत्री ने इमारात व ज़ायोनी शासन के बीच संबंध सामान्य होने की तरफ़ इशारा करते हुए कहा है कि एकमात्र चीज़ जो सामान्य हुई है वह फ़िलिस्तीनियों पर ज़ायोनियों के घुटने का दबाव है।

मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बुधवार को अपने ट्वीटर पेज पर एक फ़िलिस्तीनी नागरिक की गर्दन पर घुटना रखे हुए एक ज़ायोनी की फ़ोटो पोस्ट की है और लिखा हैः इस्राईल के साथ संबंध सामान्य बनाना? एकमात्र चीज़ जो सामान्य हुई है, वह यह है अर्थात फ़िलिस्तीनियों की गर्दन पर ज़ायोनियों के घुटने का दबाव है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि एक ज़ायोनी सैनिक एक अधेड़ उम्र के फ़िलिस्तीनी की गर्दन पर अपना घुटना रख कर दबा रहा है जिसे पश्चिमी तट में प्रदर्शन के दौरान गिरफ़्तार किया गया था। इस्राईल और संयुक्त अरब इमारात ने हाल में अपने संबंध सामान्य बनाने की घोषणा की है जिसका फ़िलिस्तीन समेत पूरी दुनिया में विरोध हो रहा है।