AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

31 अगस्त 2020

2:18:14 pm
1066729

मुस्तफ़ा अलअदीब को लेबनान की संसद से मिला विश्वासमत, अंतरिम सरकार का गठन करेंगे

मुस्तफ़ा अलअदीब को लेबनान की संसद से मिला विश्वासमत मिलने के बाद राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नियुक्त किया है और सरकार गठन का न्योता दिया है।

सोमवार को लेबनान की संसद में परामर्श के बाद इस देश के राष्ट्रपति मिशल औन ने मुस्तफ़ा अलअदीब को अंतरिम सरकार के गठन का दायित्व सौंप दिया है। संसद में हिज़्बुल्लाह और अलमुस्तक़बल धड़ों ने उनका समर्थन किया। उन्होंने अपने पहले भाषण में आशा जताई है कि नई सरकार जल्द से जल्द गठित हो जाएगा। लेबनान के संविधान के अनुसार राष्ट्रपति, सांसदों से परामर्श के बाद उस व्यक्ति को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करता है जिसे संसद के अधिकतर सांसदों का समर्थन हासिल होता है। लेबनान की राजधानी बैरूत में अगस्त महीने की चार तारीख़ को हुए भीषण धमाके के बाद प्रधानमंत्री हस्सान दियाब ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।

 

नए प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलअदीब का जन्म 1972 में त्रिपोली में हुआ था और उन्होंने क़ानून और राजनीति शास्त्र में डाॅक्ट्रेट की है। उन्होंने लेबनान व फ़्रान्स के विश्वविद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों के प्रोफ़ेसर के रूप में काम किया और सन 2000 में पूर्व प्रधानमंत्री नजीब मीक़ाती के सलाहकार रहे। जुलाई सन 2013 से वे जर्मनी में लेबनान के राजदूत के रूप में काम कर रहे थे।