AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

28 अगस्त 2020

1:00:26 pm
1066101

लेबनान में नए प्रधानमंत्री के बारे में विचार-विमर्श शुरू

लेबनान के नए प्रधानमंत्री को लेकर संसद में विचार-विमर्श करने पर सहमति बनी है।

अलजज़ीरा ने लेबनान के राष्ट्रपति के हवाले से बताया है कि मीशल औन तथा नबी बेरी के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि देश के नए प्रधानमंत्री के बारे में संसद में विचार-विमर्श किया जाए।  अलजज़ीरा टीवी चैनेल के अनुसार लेबनान के राष्ट्रपति मीशल औन तथा वहां के संसद सभापति बनी बेरी के बीच यह सहमति बनी है कि आगामी सोमवार से संसद के भीतर लेबनान के नए प्रधानमंत्री के मुद्दे पर मंत्रणा आरंभ की जाए।

बेरूत में एक बंदरगाह में 4 अगस्त को होने वाले भीषण विस्फोट के बाद इस देश के प्रधानमंत्री हस्सान दय्याब के त्यागपत्र की मांग तेज़ हो गई थी।  फिलहाल लेबनान के राष्ट्रपति के आदेश पर नए प्रधानमंत्री के चयन तक हस्सान दय्याब ही लेबाना के प्रधानमंत्री की ज़िम्मेदारियां निभाएंगे।