AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

25 अगस्त 2020

12:06:04 pm
1065355

दसियों हज़ार सुरक्षाकर्मी इराक़ में आशूरा की अज़ादारी की सुरक्षा सुनिश्चित बनाएंगे

इराक़ के कर्बला प्रांत के पुलिस प्रमुख ने बताया है कि तीस हज़ार सुरक्षाकर्मी, नवीं व दसवीं मुहर्रम के कार्यक्रमों के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए तैनात किए जाएंगे।

अहमद ज़ुवैनी ने बताया कि गृह व रक्षा मंत्रालयों के बल इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के ज़ायरीन की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए इस प्रांत की पुलिस से सहयोग करेंगे। पवित्र नगर कर्बला में प्रांतीय परिषद के एक सदस्य माजिद अलमालेकी ने भी बताया है कि आशूरा के दिन अज़ादारी, शोक सभाओं और जुलूसों का मार्ग समतल हो गया है और सब कुछ नियंत्रण में है और आतंकी तत्वों की ओर से चिंता की कोई बात नहीं है।

 

शनिवार 9 मुहर्रम और रविवार 10 मुहर्रम या आशूरा का दिन है। इस दिन देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इराक़ के पवित्र नगर कर्बला पहुंचते हैं और पैग़म्बरे इस्लाम के नवासे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम के पवित्र मज़ारों में अज़ादारी करते हैं।