AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

13 अगस्त 2020

1:56:37 pm
1062476

तुर्की की हठधर्मी, उत्तरी इराक़ में कुर्दों के ख़िलाफ़ हमले जारी रखने पर दिया बल

तुर्की का कहना है कि उसकी सेना उत्तरी इराक़ में कुर्द मिलिशिया पीकेके के ख़िलाफ़ हमले जारी रखेगी।

गुरुवार को तुर्की के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि अगर बग़दाद, उत्तरी इराक़ में पीकेके की उपस्थिति को नज़र अंदाज़ करता रहेगा तो अंकारा इस मिलिशिया के लड़ाकों के ख़िलाफ़ अपना अभियान जारी रखेगा।

हालांकि बग़दाद ने मंगलवार को उत्तरी इराक़ में तुर्की के हवाई हमलों पर कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसमें इराक़ के दो सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी।

इराक़ी सेना ने तुर्क सेना के हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे अपने देश पर आक्रमण क़रार दिया था।

तुर्की के इस हमले के बाद, इराक़ के विदेश मंत्रालय ने तुर्क रक्षा मंत्री की आगामी बग़दाद यात्रा को रद्द करने का एलान कर दिया था।

इराक़ के विदेश मंत्रालय ने बग़दाद में तुर्की के राजदूत को तलब करके उत्तरी इराक़ में तुर्क सेना के हमलों पर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी।