AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

12 अगस्त 2020

6:21:26 pm
1062288

सऊदी समर्थक यमनी लड़ाके, सऊदियों को चूहा बताकर रियाज़ के ख़िलाफ़ हथियार उठाने की बात क्यों कर रहे हैं?

यमन में मुस्लिम ब्रदरहुड से संबंधित इसलाह पार्टी के नेता का एक वीडियो लीक हुआ है, जिसमें वे सऊदियों को चूहा बताकर उनका मज़ाक़ उड़ा रहे हैं।

इस वीडियो में यमन के तइज़ प्रांत में इसलाह पार्टी के नेता को कहते हुए देखा जा सकता है कि सऊदी चूहे हैं और इसलाह के लड़ाके तइज़ के अल-मख़ा इलाक़े को यूएई समर्थक लड़ाकों से आज़ाद कराने के लिए सैन्य अभियान शुरू करेंगे।

इसलाह पार्टी के नेता अब्दुल फ़रहान सालेम के इस बयान से बता चलता है कि उनकी पार्टी और सऊदी अरब के बीच गहरी दरार पड़ गई है, हालांकि इसलाह पार्टी ने आधिकारिक रूप से अभी तक इसकी घोषणा नहीं की है।

लेकिन हालिया दिनों में इसलाह पार्टी के नेताओं के बयानों से यह स्पष्ट है कि रियाज़ के साथ गठजोड़ करने वाली यमन की यह पार्टी अब उससे अलग हो गई है और वह अब सऊदी अरब को अपना दुश्मन समझती है।

ग़ौरतलब है कि सऊदी अरब ने अपने कुछ अरब सहयोगी देशों के साथ तथा अमरीका और पश्चिमी देशों के समर्थन से मार्च 2015 में यमन के ख़िलाफ़ व्यापक हवाई हमले शुरू किए थे, जो आज भी जारी हैं।

सऊदी अरब का दावा था कि वह यमन के पूर्व राष्ट्रपति मंसूर हादी को फिर से सना की सत्ता में वापस लौटाना चाहता है, जिन्होंने भागकर रियाज़ में शरण ली थी।

हालांकि यमनी सेना और अल-हौसियों के अंसारुल्लाह आंदोलन ने सऊदी सैन्य गठबंधन के दांत खट्टे कर दिए और न केवल उनके हमलों का डटकर मुक़ाबला किया, बल्कि जवाबी कार्यवाही करते हुए सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ तक बैलिस्टिक मिसाइल फ़ायर किए।

इस लड़ाई के लम्बा खिंचने के कारण, सऊदी अरब के सहयोगी और यमनी घटक दल एक एक करके उसका साथ छोड़ रहे हैं और रियाज़ तथा अबू-धाबी के समर्थक आपस में लड़ रहे हैं।

लीक वीडियो में हमले की योजना पर चर्चा करते हुए इसलाह पार्टी के नेता सालेम को कहते हुए सुना जा सकता है कि अल-मख़ा हमारा है, तुर्की हमें हथियारों की आपूर्ति करेगा, और सऊदी अरब और उसके समर्थक चूहे बन जायेंगे।