AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

8 अगस्त 2020

3:11:27 pm
1061065

हिज़्बुल्लाह से इस्राईल का डर चरम पर, इस्राईली सेना ने मार गिराया अपना ही क्वॉडकाप्टर !

इस्राईल को , आज कल पत्ता भी खड़कता है तो उसे हिज़्बुल्लाह की ओर से बदला लगता है और वह बौखला जाता है।

कुछ दिनों पहले लेबनान की सीमा पर अंधाधुंध गोलाबारी और हिज़्बुल्लाह के काल्पनिक हमले को नाकाम बनाने के दावों की पोल खुलने के बाद अब एक बार फिर सीमा पर एसी घटना हो गयी है जिससे पता चलता है कि इस्राईली सैनिक किस डर में जी रहे हैं।

इस्राईल के एक समाचार पत्र ने बताया है कि इस्राईली सेना ने शुक्रवार को अपना ही  एक क्वॉडकाप्टर गलती से मार गिराया। बताया गया है कि इस्राईली सेना ने उसे हिज़्बुल्लाह की तरफ से हमला समझ कर मार गिराया लेकिन फिर पता चला कि यह तो उनका अपना क्वॉडकाप्टर था।

इस्राईली समाचार पत्र हारित्ज़ के अनुसार इस्राईली सेना ने इस बात की जांच किये बिना ही कि क्वॉडकाप्टर किसका है, यह समझ कर कि वह लेबनान की सीमा से आया है, अपने ही ड्रोन विमान को मार गिराया।

इस्राईली सेना के प्रवक्ता एवीख़ाय इदरई ने शुक्रवार को ट्वीट किया था कि सेना ने पिछली रात, इस्राईल में जबलुश्शैख इलाक़े में घुसपैठ करने वाले एक ड्रोन विमान का पता लगा कर उसे मार गिराया है!

इसके बाद इस्राईली सेना ने एक बयान जारी करके कहा था कि उत्तरी मोर्चे पर सेना पूरी तरह से सतर्क है और किसी को इस्राईल की संप्रभुता के उल्लंघन की अनुमति नहीं दी जाएगी!  

इन सब के बाद अब पता चला है कि इस्राईली सेना अपने ही ड्रोन विमान को गिरा कर सीना फुला रही थी।

कुछ सूत्रों ने इसी तरह बताया था कि शुक्रवार को इस्राईल व लेबनान की सीमा पर अलजलीलुलगरबी नामक क्षेत्र में मिसाइल और हवाई हमले का सायरन बजने लगा जिसके बाद इस्राईल में हड़कंप मच गया मगर फिर बाद में इस्राईली अधिकारियों ने बताया कि यह गलती से खतरे का सायरन बज गया था।