AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

7 अगस्त 2020

7:06:20 pm
1060965

बैरूत के भीषण धमाके के बाद, सैयद हसन नसरुल्लाह का पहला संबोधन जारी...

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने बैरूत घटना को एक संपूर्ण मानवीय और राष्ट्रीय त्रासदी क़रार दिया है।

कुछ ही देर पहले शुरु होने वाले अपने संबोधन में वह क्षेत्र और दुनिया की वर्तमान स्थिति पर नज़र डालेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में इस घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को सांत्वना दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की दुआ की। उन्होंने कहा कि मैं बुधवार को ही जनता को संबोधित करने वाला था लेकिन यह यह घटना घटी तो मुझे अपना संबोधन स्थगित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज मैं केवल बैरूत घटना पर ही रोशनी डालूंगा।
हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने कहा कि ईश्वर से दुआ है कि वह इस घटना से पीड़ित लोगों को धैर्य और संयम प्रदान करे। उनका कहना था कि इस त्रासदी का परिणाम बहुत ख़तरनाक और भयाव है और इसके सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी परिणाम सामने आएंगे।

उन्होंने कहा कि जैसे ही घटना घटी, लोग दूसरों की मदद के लिए दौड़ पड़े जो बहुत ही सराहनीय था। उनका कहना था कि हर इंसान और संस्था अपनी शक्ति और क्षमता के हिसाब से लोगों की मदद कर रही थी। उनका कहना था कि इस घटना में जिनके भी घर तबाह हो गये हैं उन्हें एक अस्थाई घर की आवश्यकता है, हम इन परिवारों की मदद के लिए तैयार हैं।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि हिज़्बुल्लाह, बेघर हो गये लोगों को बसाने की योजना में शामिल होने को तैयार है, हम बेघर लोगों को सिर छिपाने की जगह देने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि बैरूत की घटना पर पूरी दुनिया से हमदर्दी के संदेश आए। उन्होंने फ़्रांस के राष्ट्रपति की लेबनान यात्रा के बारे में कहा कि हम इस चरण में हर यात्रा और हर मदद को सकारात्मक देखते हैं।

ख़बर अपडेट हो रही है......