AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

6 अगस्त 2020

1:18:44 pm
1060803

बैरूत घटना पर आपस में ही भिड़े अमरीकी, कोई हमला कह रहा है तो कोई कुछ और

वाइट हाऊस के कर्मचारियों के प्रमुख ने कहा है कि वाशिंग्टन, बैरूत के भीषण धमाके के हमले की संभावना को रद्द नहीं करता।

वाइट हाऊस के कर्मियों के प्रमुख मार्क मेडोज़ ने बुधवार को कहा कि अमरीकी सरकार पूरी तरह से बैरूत धमाके के हमले की संभावना को नहीं करती।

उन्होंने सीएनएन से बात करते हुए बैरूत धमाके पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के बयान के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि आशा है कि बैरूत धमाका केवल दुखद दुर्घटना हो न आतंकी कार्यवाही किन्तु हम अभी तक इस बारे में अधिक सूचनाओं की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

दूसरी ओर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने गुरुवार की सुबह एक प्रेस कांफ़्रेंस में कहा कि कोई यह निर्धारित नहीं कर सकता कि बैरूत का भीषण धमाका, हमले का परिणाम था।

डोनल्ड ट्रम्प ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि बैरूत धमाका, हमले का नतीजा है जबकि कुछ लोग इससे अलग बात कर रहे हैं।

अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि अभी तक किसी को यह पता नहीं कि क्या हुआ? कुछ लोग कह रहे हैं कि विस्फोटक पदार्थों के स्थानांतरण की वजह से धमाका हुआ।

मरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने बुधवार की सुबह एक प्रेस कांफ़्रेंस में बैरूत धमाके को भयावह हमला क़रार दिया था जो बम धमाके का परिणाम हो सकता है।

यह एसी स्थिति में है कि लेबनान सरकार ने घोषणा की है कि धमाका अमोनिया नाइट्रेट के भंडार में हुआ था।