AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

5 अगस्त 2020

1:50:48 pm
1060569

बैरूत धमाके को ट्रम्प ने बताया भयावह हमला, सैन्य अधिकारियों ने यही बताया, अब तक 78 लोग हताहत, 4000 घायल

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने मंगलवार की शाम वाशिंग्टन में प्रेस कांफ़्रेंस में लेबनान की राजधानी बैरूत की बंदरगाह में होने वाले भीषण धमाके की ओर संकेत करते हुए लेबनान की जनता को सांत्वना दी और इस घटना को भयावह हमला क़रार दिया।

उन्होंने बल दिया कि अमरीका, लेबनान की जनता की मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि बैरूत की बंदरगाह पर जो हुआ एसा महसूस होता है कि एक भयावह हमला है।

ट्रम्प ने कहा कि बैरूत धमाका, एक बम की भांति था, जैसे एक हमला हुआ, सैन्य जनरलों ने मुझसे यही बताया।

ज्ञात रहे कि बैरूत की बंदरगाह पर होने वाले धमाके में अब तक 78 लोग हताहत और 4000 से अधिक घायल हो चुके हैं।