AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

3 अगस्त 2020

7:01:19 pm
1060017

इराक़, दाइश का अब नामो निशान मिटेगा इराक़ से, सेना की तैयार की नई रणनीति, आसानी से होगी पकड़

इराक़ की संयुक्त आप्रेश्नल कमान्ड ने दाइश के बचे हुए तत्वों का मुक़ाबला करके उनको तबाह करने के लिए नई रणनीति बनाने की सूचना दी है।

इराक़ की संयुक्त आप्रेश्नल कमान्ड के प्रवक्ता तहसीन ख़फ़्फ़ाजी ने देश की सरकारी न्यूज़ एजेन्सी वाअ को एक इन्टरव्यू देते हुए कहा कि दाइश से संबंधित आतंकवादी गुट और उसके तत्व, गर्मी के मौसम और कोरोना फैलने के कारण देश में पैदा होने वाले विशेष हालात से नाजाएज़ फ़ायदा उठाते हुए आतंकवादी कार्यवाहियां करने का प्रयास कर रहे हैं।

तहसीन ख़फ़्फ़ाजी ने आतंकवादियों का सरलता से पता लगाने के लिए थरमल कैमरे का प्रयोग करने की सूचना देते हुए कहा कि देश की समस्त सुरक्षा एजेन्सियां, दाइश के बाक़ी बचे तत्वों का पता लगाने के लिए अपनी गतिविधियां तेज़ कर रही हैं और वह जासूस विमानों द्वारा और संयुक्त कार्यवाहयां अंजाम देंगी।