AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

31 जुलाई 2020

6:35:39 pm
1059151

क्या महत्वपूर्ण मिशन के दौरान हसन नसरुल्लाह के बेटे की बगदाद में हत्या की कोशिश की गयी ? कौन है यह 30 वर्षीय जांबाज़ जिससे अमरीका घबराता है? अलकुद्सुल अरबी की रिपोर्ट

हालिया दिनों में ईरान और हिज़्बुल्लाह के बारे में मीडिया में बहुत खबरें आ रही हैं जिनमें हालिया खबर, हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह के बेटे और उनकी हत्या की कोशिश से संबंधित है।

रिपोर्ट के अनुसार कुछ हफ्तों पहले बगदाद में सैयद हसन नसरुल्लाह के बेटे जवाद नसरुल्लाह को जान से मारने की कोशिश की गयी थी और जब उनका काफिला कहीं जा रहा था तो उस पर एक कार से फायरिंग की गयी। यह हमला बगदाद के अलजादेरिया इलाक़े में हुआ था।

    कुवैत के एक समाचार पत्र ने बताया है कि सैयद हसन नसरुल्लाह के बेटे सैयद जवाद नसरुल्लाह तीन हफ्ते पहले तेहरान गये थे और इस यात्रा में उन्होंने ईरान के वरिष्ठ नेता को अपने पिता का एक बेहद गोपनीय और महत्पूर्ण संदेश पहुंचाया।

    कुवैती समाचारपत्र ने बताया है कि अमरीकी और इस्राईली खुफिया एजेन्सियों द्वारा बड़े पैमाने पर हैकिंग की वजह से ईरान के कुद्स ब्रिगेड के कमांडर जनरल क़ाआनी ने सैयद हसन नसरुल्लाह से कहा है कि संवेदनशील संदेश, केवल उन व्यक्तियों के हाथों से पहुंचाया जाए जिन पर उन्हें पूरा भरोसा हो। रिपोर्ट के अनुसार सैयद हसन नसरुल्लाह के बेटे ने कई ईरानी अधिकारियों से भेंट की और फिर अपने पिता के एक अन्य पत्र के साथ वह इराक़ चले गये। इराक़ यात्रा का उद्देश्य, इराक़ के ईरान समर्थन संगठनों को संदेश पहुंचाना और पवित्र स्थलों का दर्शन तथा वरिष्ठ शिया धर्मगुरु आयतुल्लाहिल उज़मा सीस्तानी से भेंट था।  

इस रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए सैयद हसन नसरुल्लाह के बेटे जवाद नसरुल्लाह ने ट्वीट किया है कि अमरीका और उसके पिछलग्गुओं की ओर से फैलायी जाने वाली खबरों की संख्या बढ़ गयी है यहां तक कि हत्या की कोशिश की भी खबर है जो वास्तव में अमरीकियों और ज़ायोनियों के  दिवालियापन और उनके द्वारा फैलायी गयी बातों के खोखलेपन को दर्शाती है, हत्या के प्रयास से बचने की खबर वास्तव में उनका सपना है...

    अमरीकी विदेशमंत्रालय ने सैयद हसन नसरुल्लाह के 30 वर्षीय बेटे मुहम्मद जवाद हसन नसरुल्लाह का नाम आतंकवादियों की सूचि में दर्ज कर रखा है। जवाद नसरुल्लाह विवाहित हैं और उनके 4 बच्चे हैं। वह हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह के दूसरे बेटे हैं। उनके बड़े बेटे का नाम हादी नसरुल्लाह है जो सन 1997 में इस्राईली सैनिकों से एक झड़प के दौरान मारे गये थे। कहते हैं कि सैयद हसन नसरुल्लाह के दूसरे बेटे जवाद नसरुल्लाह हिज़्बुल्लाह की एक महत्वपूर्ण युनिट के कमांडर हैं और कुद्स ब्रिगेड तथा हमास के साथ समन्वय के प्रभारी भी हैं। Q.A.  साभार, अलकुदसुलअरबी, लंदन, पार्स टूडे का सहमत होना आवश्यक नहीं।