AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

26 जुलाई 2020

2:07:00 pm
1058066

हिज़्बुल्लाह की जवाबी कार्यवाही से डरे नेतनयाहू, हसन नसरुल्लाह के बेटे का ट्वीट "इस्राईल के अंतिम शासक का अंजाम"

लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन के महासचिव के बेटे ने एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया जताते हुए कुछ ऐसा लिख दिया है जिससे ज़ायोनी प्रधानमंत्री की नींद उड़ गई है।

जवाद नसरुल्लाह ने ज़ायोनी प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतनयाहू के चेहरे को स्नाइपर गन से टार्गेट करने की एक तस्वीर को रीट्वीट करते हुए लिखा है, "इस्राईल के अंतिम शासक का अंजाम"। इसके बाद नेतनयाहू ने ईरान, सीरिया व लेबनान के ख़िलाफ़ निराधार आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। पिछले हफ़्ते सीरिया की राजधानी दमिश्क़ के क़रीब ज़ायोनी शासन के एक हवाई हमले में हिज़्बल्लाह के एक कमांडर अली कामिल मोहसिन शहीद हो गए थे और ज़ायोनी मीडिया का कहना है कि हिज़्बुल्लाह इंतेक़ाम के लिए तैयार हो रहा है। ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने दावा किया है कि इस्राईल पर होने वाले हर हमले के लिए ईरान, सीरिया व लेबनान ज़िम्मेदार होंगे।

जवाद नसरुल्लाह का रीट्वीट

 

इस बीच ज़ायोनी सेना ने भी कहा है कि सीरिया व लेबनान की सीमाओं पर उसके सैनिकों की चौकसी काफ़ी लम्बी चलेगी। लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन के संभावित जवाबी हमले के भय से लेबनान व सीरिया की सीमाओं पर इस्राईली सैनिकों को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है। ज़ायोनी सेना ने पिछले दो दिनों के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है और गाड़ियों को इन रास्तों पर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।