AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

25 जुलाई 2020

1:39:51 pm
1057755

बड़े बेआबरू हो कर तेरे कूचे से हम निकले, अमरीकी सैनिकों ने इराक़ की बिस्माया सैन्य छावनी छोड़ी

अमरीका के नेतृत्व वाले कथित दाइश विरोधी गठजोड़ ने बताया है कि उसने दक्षिणी बग़दाद की बिस्माया सैन्य छावनी इराक़ी फ़ोर्सेज़ के हवाले कर दी है।

गठजोड़ के वाइस कमांडर जबराल्ड स्ट्रीकलैंड ने कहा कि दाइश के साथ संघर्ष में इराक़ी सुरक्षा बलों की कामयाबी के बाद यह क़दम उठाया गया है। अमरीका के नेतृत्व वाले कथित दाइश विरोधी गठजोड़ ने बिस्माया सैन्य छावनी ऐसी स्थिति में ख़ाली की है कि जब शुक्रवार की शाम इस छावनी पर चार राॅकेट फ़ायर किए गए थे। बिस्माया सैन्य छावनी बग़दाद के दक्षिणी में 60 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है और सातवीं ऐसी सैन्य छावनी है जिसे अमरीकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने ख़ाली किया है।

 

इस बीच इराक़ के नुजबा आंदोलन के प्रवक्ता ने कहा है कि अमरीकी सैनिकों का व्यवहार माफ़िया और समुद्री लुटेरों जैसा है। नस्र अश्शम्मरी ने ट्वीटर पर लिखा है कि अमरीका के फ़ाइटर जेट्स द्वारा ईरान के यात्री विमान को ख़तरे में डालने की कार्यवाही से एक बार फिर अमरीका का वास्तविक चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि हर दिन दुनिया के सामने यह सच्चाई अधिक सिद्ध होती जा रही है कि अमरीका, क़ानून व तर्क के अनुसार काम नहीं करता।