AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

10 जुलाई 2020

6:53:49 pm
1054207

मआरिब मोर्चे के हाथ से निकलने का ख़ौफ़, सऊदी अरब की ग़रीबों पर ताबड़तोड़ बमबारी

हमलावर सऊदी गठबंधन ने पिछले घंटे के दौरान यमन के अलहुदैदा प्रांत में 189 बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया है।

अलमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट अनुसार यमनी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घोषणा की है कि हमलावर सऊदी गठबंधन के युद्धक विमानों ने युद्ध विराम के दावों के विपरीत पिछले 24 घंटे के दौरान यमन के शहर अलहुदैदा और अलमन्ज़र के क्षेत्रों पर बारह बार उड़ानें भरीं जबकि अलहाज शहर पर सऊदी गठबंधन के ड्रोन विमानों ने 9 बार जासूसी के लिए उड़ानें भरीं।

यमनी सेना के सूत्र ने बताया कि हमलावर सऊदी गठबंधन ने अलहुदैदा के विभिन्न क्षेत्रों पर 65 बार तोपों के हमले किए जिनके दौरान 103 बार फ़ायरिंग करके युद्ध विराम का उल्लंघन किया।

इसी मध्य यमन की नेश्नल साल्वेश्न फ़्रंट सरकार के पेट्रोलियम मंत्री ने सऊदी गठबंधन की ओर से यमन के आयल टैंकरों को रोके जाने की कार्यवाही की निंदा की और सचेत किया कि हमलावर सऊदी गठबंधन की इस कार्यवाही से यमन में मानव त्रासदी पैदा हो सकती है।

यमन के पेट्रोलियम मंत्री अब्दुल्लाह दारस ने कहा कि यमन के पेट्रोल पम्प ख़ाली हो चुके हैं और हालात से यह पता चलता है कि देश में मानवीय संकट पैदा हो सकता है। उनका कहना था कि आयल टैंकरों को रोकने के परिणाम में यमन में पैदा होने वाली स्थिति की पूर्ण ज़िम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र संघ और सुरक्षा परिषद पर आती है।