AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

7 जुलाई 2020

2:34:38 pm
1053314

भारत व पाकिस्तान में कोरोना के ताज़ा आंकड़े, दोनों ही देशों में घातक वायरस की तेज़ रफ़्तार

भारत और पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित होने और मरने वालों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हो रही है।

रोएटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना वायरस के बारे में ताज़ा आंकड़े जारी करते हुए एक बयान में बताया है कि इस घातक वायरस ने पिछले 24 घंटों में 467 लोगों की जान ले ली है और इस प्रकार इस देश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 20 हज़ार 160 हो गई है। बयान में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में 22 हज़ार 252 अन्य लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और इस तरह भारत में कोरोना के मरीज़ों की कुल संख्या 7 लाख 19 हज़ार 665 हो गई है।

 

इस बीच पाकिस्तान में भी दो लाख से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 2,34,482 हो गई जबकि इस देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,38 हो गई है। पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान में कोरोना के 836 नए मरीज़ सामने आए जबकि 20 अन्य की मौत हो गई। उधर पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ज़फ़र मिर्ज़ा ने बताया है कि उनका कोरोना टेस्ट पाॅज़िटिव आया है। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।