AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

3 जुलाई 2020

2:36:19 pm
1052312

सऊदी अरब में हंगामा, लोगों ने बोला दुकानों पर धावा, भारी भीड़, ब्लैक फ्राइडे जैसे हालात

सऊदी अरब में लोगों ने दुकानों पर धावा बोल दिया है और सब, खराब न होने वाले सामान भारी मात्रा में खरीद खरीद कर रख रहे हैं जिसकी वजह से सऊदी अरब में " ब्लैक फ्राइडे" पर अमरीका में होने वाली हालत दिखायी पड़ रही है।

सीएनबीसी ने बताया है कि सऊदी अरब के लोग, वैट में तीन गुना वृद्धि के बाद आने वाली महंगाई से चिंतित हैं इस लिए सामान महंगा होने से पहले ही चीज़ें खरीद  लेना चाहते हैं।

     सऊदी अरब ने मई मे एलान किया था कि पहली जूलाई से वैट तीन गुना बढ़ जाएगा। इस लिए जूलाई आते ही लोग पुराने दाम में चीज़े खरीदने के लिए शो रूम और दुकानों पर धावा बोल रहे हैं और हर उस चीज को खरीद रहे हैं जिसे अधिक दिनों तक रखा जा सके।

खरीदारी में लोगों की दिलचस्पी की वजह से बहुत दुकानदारों  और शो रूम के मालिकों को खूब फायदा हो रहा है क्योंकि लोगों ने वैट में वृद्धि की घोषणा के बाद से ही ज़्यादा से ज़्यादा सामान खरीदना शुरु कर दिया था।  

     सऊदी अरब को तेल की कीमत में कमी की वजह से बजट में बड़े घाटे का सामना है इस लिए वह इस कमी के एक भाग को वैट में तीन गुना वृद्धि करके पूरा करना चाह रहा है।