AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

2 जुलाई 2020

2:42:50 pm
1052240

भारत और पाकिस्तान के बीच एक दूसरे के क़ैदियों की लिस्ट का आदान-प्रदान हुआ, दोनों के क़ैद नागरिकों के घर में ख़ुशी आएगी

भारत और पाकिस्तान के बीच एक दूसरे के क़ैदियों की लिस्ट का आदान-प्रदान हुआ।

दोनों देशों ने एक दूसरे के असैनिक क़ैदियों की लिस्ट एक दूसरे के हवाले की।

रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक़, इस देश के विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान में 324 भारतीय क़ैद हैं जिनमें 54 आम नागरिक और 270 मछुवारे हैं। ये लोग पाकिस्तान की समुद्री सीमा का उल्लंघन करने पर क़ैद हुए।

अख़बारी सूत्रों के मुताबिक़, भारत ने भी इसी तरह की लिस्ट नई दिल्ली में पाकिस्तान के हाई कमीशन के हवाले की। भारत की लिस्ट में 362 पाकिस्तानी क़ैदी हैं।

ग़ौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच 21 मई 2008 को हुए कान्सलर ऐक्सेस समझौते के तहत, दोनों पड़ोसी देश साल में दो बार एक दूसरे के क़ैदियों की लिस्ट एक दूसरे के हवाले करते हैं। दोनों देश, हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को एक दूसरे के क़ैदियों की लिस्ट एक दूसरे के हवाले करते हैं।

ग़ौरतलब है कि दोनों देश क़ैदियों की लिस्ट के आदान-प्रदान के कुछ दिनों बाद आम तौर पर एक दूसरे के क़ैद मछुवारों को छोड़ते हैं।