AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

27 जून 2020

4:50:29 pm
1050755

अमरीका हश्दुश शाबी को आपसी लड़ाई में उलझाना चाहता हैः हिज़्बुल्लाह ब्रिगेड के प्रवक्ता मोहम्मद मोहयी

इराक़ की हिज़्बुल्लाह ब्रिगेड ने देश में अमरीका की अवैध रूप से मौजूदगी के ख़िलाफ़ प्रतिरोध को इराक़ी राष्ट्र का अधिकार बताया है।

इराक़ में स्वंयसेवी बल हशदुश्शाबी की हिज़्बुल्लाह ब्रिगेड के प्रवक्ता मोहम्मद मोहयी ने शनिवार को तस्नीम न्यूज़ से इंटरव्यू में बताया कि संदिग्ध गुट और अमरीका, स्वंयसेवी बल हश्दुश्शाबी की छवि को ख़राब करने की कोशिश में हैं, जो उन्हें पर्दे के पीछे रह कर सुरक्षा बलों से लड़ाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रतिरोध करना और अवैध क़ब्ज़े का मुक़ाबला करना इराक़ी राष्ट्र का अधिकार है।

इराक़ की हिज़्बुल्लाह ब्रिगेड के प्रवक्ता मोहम्मद मोहयी ने कहा कि अमरीका आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष संस्था का दुरुपयोग और इस संस्था को अपने हित साधने के हतकंडे के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है, जबकि इस संस्था को दाइश और दुश्मनों से निपटना चाहिए।

ग़ौरतलब है कि बग़दाद के अद्दौरा इलाक़े में स्थित इराक़ी स्वयं सेवी बल हशदुश्शाबी की ब्रिगेड कतायब हिज़्बुल्लाह के मुख्यालय पर आतंकवाद निरोधक दस्ते ने शुक्रवार तड़के छापा मारा और उसके 13 सदस्यों को गिरफ़्तार कर ले गए, जिन्हें बाद में, प्रतिरोध गुटों की एकजुट प्रतिक्रिया के नतीजे में रिहा कर दिया गया।