AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

24 जून 2020

2:35:46 pm
1049992

अगर सऊदी अरब ने यमन के ख़िलाफ़ जंग ख़त्म न की तो उसके अधिक अहम ठिकानों पर हमले किए जाएंगेः अंसारुल्लाह

यमन के अंसारुल्लाह संगठन ने सऊदी अरब को चेतावनी दी है कि अगर उसने यमन के ख़िलाफ़ युद्ध बंद न किया तो उसके अधिक अहम व संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा।

अंसारुल्लाह की राजनैतिक परिषद के सदस्य मुहम्मद अलबुख़ैती ने सोमवार की रात रियाज़ में सऊदी अरब के सैन्य ठिकानों पर किए गए मीज़ाइल व ड्रोन हमलों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि यह हमला, क़ानूनी प्रतिरक्षा के अधिकार के अंतर्गत किया गया है। उन्होंने इस हमले में असैनिक लक्ष्यों को निशाना बनाए जाने के सऊदी अरब के दावोंं को निराधार बताते हुए कहा कि ये सभी सैनिक लक्ष्य थे और सऊदी अरब के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है।

 

अलबुख़ैती ने मीज़ाइलों द्वारा दृष्टिगत लक्ष्यों को भेदे जाने के बारे में कहा कि मीज़ाइलों व ड्रोनों ने बड़ी सटीकता से अपने लक्ष्यों को भेदा और इन लक्ष्यों में बड़ी संख्या में सऊदी सैनिकों की उपस्थिति के मद्देनज़र लगता है कि दुश्मन को भारी क्षति उठानी पड़ी है। याद रहे कि यमनी सेना के प्रवक्ता यहया सरी ने मंगलवार को एक बयान जारी करके कहा थ कि सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया गया है। इस हमले में बैलिस्टिक व क्रूज़ मीज़ाइलों और ड्रोनों को इस्तेमाल किया गया।