AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

24 जून 2020

2:13:21 pm
1049984

हमास का अरब व इस्लामी जगत के राष्ट्राध्यक्षों को ख़त, पश्चिमी तट को हड़पने की इस्राईल की साज़िश नाकाम बनाने की ज़िम्मेदारी याद दिलायी

फ़िलिस्तीन के हमास आंदोलन ने अरब व इस्लामी देशों के 120 से ज़्यादा राष्ट्राध्यक्षों, राजनैतिक पार्टी के अध्यक्षों व महासचिवों के नाम ख़त में इस्राईल की पश्चिमी तट के इलाक़ों पर क़ब्ज़ा बढ़ाने की साज़िश से निपटने की अपील की है।

हमास के पोलित ब्यूरो के प्रमुख इस्माईल हनीया ने इस्लामी व अरब देशों से फ़िलिस्तीनी राष्ट्र व फ़िलिस्तीनी कॉज़ का समर्थन करने और इस्राईल के अवैध क़ब्ज़े की पूरी तरह समाप्ति तक फ़िलिस्तीनियों के अधिकार, पवित्र स्थलों और उनकी पहचान की रक्षा करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि अरब व इस्लामी जगत की राजनैतिक संस्थाओं, संगठनों और दलों पर फ़िलिस्तीन की जनता के क़ानूनी अधिकार व फ़िलिस्तीन की भूमि की रक्षा करने और फ़िलिस्तीन के मसले के न्यायपूर्ण हल की ज़िम्मेदारी है।

इस्माईल हनीया ने कहा कि हम इन संस्थाओं, संगठनों व दलों से अपील करते हैं कि इस्राईल के अपराध से निपटने, इस्लामी व ईसाई  स्थलों की रक्षा, मस्जिदुल अक़्सा के विभाजन व यहूदीकरण को रोकने के लिए एक उपयोगी कार्यक्रम बनाने के लिए उठ खड़े हों।

उन्होंने कुछ अरब देशों के इस्राईल के साथ संबंध बनाने की कोशिश को अपराध बताया और इस्लामी जगत के देशों, संगठनों और दलों से अपील की कि वे इस अपराध को रोकना अपनी प्राथमिकता क़रार दें।

इस्माईल हनीया ने अरब व इस्लामी जगत के नाम ख़त में बल दिया कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र अपनी भूमि पर दुश्मन के अवैध क़ब्ज़े के हटने तक अपने अधिकार के लिए लड़ता रहेगा।