AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

23 जून 2020

1:56:42 pm
1049580

अब ट्रम्प ने ओबामा पर देश से विश्वासघात का आरोप लगाया ...

अमरीका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने देश के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर विश्वासघात का आरोप लगाया है।

डोनल्ड ट्रम्प ने सीबीएन न्यूज़ से बात करते हुए एक बार फिर बिना कोई प्रमाण पेश करते हुए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर सन 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में धांधली के बारे में हुई जांच के संबंध में विश्वासघात का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें सन 2016 के चुनाव में रूस के हस्तक्षेप के दावे की जांच करने वाले विशेष अधिकारी राॅबर्ट मूलर के परिणामों की जांच के नतीजों का इंतेज़ार है।

 

ट्रम्प और उनके साथी काफ़ी समय से अमरीका की फ़ेडरल पुलिस एफ़बीआई पर 2016 के चुनाव में धांधली और चुनाव के परिणामों को बदलने की रूस की कोशिश की जांच में राजनैतिक लक्ष्यों के लिए काम करने का आरोप लगाते रहे हैं। ट्रम्प के वाइट हाउस में पहुंचते ही इस जांच ने उन्हें परेशानी में डाल दिया था। अमरीका के राष्ट्रपति ने कई बार इस बात का खंडन किया है कि उन्होंने चुनाव में जीतने के लिए रूस के साथ सांठ-गांठ की थी। उन्होंने राॅबर्ट मूलर की जांच को भी कोरी कल्पना बताया था।

 

राॅबर्ट मूलर ने सन 2019 में दो साल की जांच के बाद घोषणा की थी कि उन्हें ऐसा कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि चुनाव के परिणामों को बदलने के लिए ट्रम्प के चुनावी दल ने रूस के साथ सांठ-गांठ की थी। डेमोक्रेट्स ने इस जाचं के परिणामों पर आपत्ति की है और मूलर की ओर से पूरी रिपोर्ट पेश किए जाने की मांग की है।